Quantcast
Channel: Hindi
Viewing all 185 articles
Browse latest View live

हिन्दी भाषा की ध्वनियाँ

$
0
0

क्या आप हिन्दी भाषा सीखना चाहते हैं? तो आयें सबसे पहले हिन्दी भाषा के अक्षरों का ज्ञान करलें तथा उन अक्षरों की ध्वनियों का बोध भी कर लें।

हिन्दी भाषा को देवनागरी लिपि में लिखा जाता है। इस लिपि में कुल 52 वर्ण हैं। ये वर्ण स्वर तथा व्यञ्जनों को मिलाकर बनते हैं। आयें हिन्दी वर्णमाला को और पास से जानें

स्वर :- अ , आ , इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ

ये कुल 11 स्वर हुये हिन्दी भाषा के।

अनुस्वार :- अं (ं)

विसर्ग :- अ: ( : )


व्यञ्जन :-              

कंठ्य क , ख, ग, घ, ड़
तालव्य च , छ, ज, झ, ञ
मूर्धन्य ट , ठ , ड , ढ , ण
दन्त्य त , थ , द , ध , न
ओष्ठ्य प , फ , ब , भ , म
अन्तस्थ य , र , ल , व
ऊष्म श , स , ष , ह
संयुक्त व्यंजन क्ष , त्र , ज्ञ , श्र
द्विगुण व्यंजन ड़ , ढ़

हिन्दी स्वर की परिभाषा

हिन्दी के स्वर ध्वनियों के उच्चारण में किसी अन्य ध्वनि  की सहायता नहीं ली जाती तथा इन स्वरों के उच्चारण के समय वायु मुख विवर में बिना किसी अवरोध के बाहर निकलती है।

हिन्दी व्यञ्जनों की परिभाषा

हिन्दी के व्यञ्जन वह ध्वनि हैं जिनके उच्चारण में भीतर से आने वाली वायु मुख विवर में कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में बाधित होती है।

To know it in English, there are 52 letters in Hindi alphabet.  11 of them are vowels while remaining 41 are consonants.


Fault in Hindi writing on the battery of Motorola’s Moto G phone

$
0
0

Moto G phone is not as exciting as it sounds

I recently bought Motorola’s much talked about phone Moto G. It had great reviews and all the qualities that I wanted to have. So, I bought it from Flipkart.

Motorola's Moto G

When the phone arrived, I opened its back lid to insert my SIM cards (it is a dual sim phone) and found out that the battery can’t be removed by the user. However, this message is not written anywhere else but on the battery itself. What was surprising is that there was a message in Hindi language. Now this got me curious.

Motorola's Moto G

 

If you can read the message (the above photos are taken with Nikon D3100 camera 18-55mm lens), you will notice that the text is broken. This is so awful to look as a company like Motorola–and for that matter Google–approved something like this. This is a font issue and should have been handled before it got printed on the batteries and sent to the consumers.

Hindi language is so beautiful in its script and to read something like this was very sad.

Overall, Moto G is very fast in operation but I would still prefer Nokia Lumia series because its internet sharing (wifi hotspot) capabilities is unmatched. I have tried Micromax’s Bolt A40 too but nothing matches Nokia Lumia 520.

Moto G is not so exciting as it sounded on the internet.

बच्चे भाषा ज्ञान कैसे लेते हैं

$
0
0

कल मेरी बेटी जो कि दो वर्ष से भी छोटी उमर की है, एक काले पैन्न के साथ मेरे हाथ तथा बाजू पर रेखायें खींच रही थी। वो कागज़ के पन्नों पर भी ऐसा ही कुछ करती रहती है। उसको ये तो ज्ञान नहीं है कि कितने बल से उस पैन्न को चलाना है तो कई बार पीड़ा के कारण मैं उफ़ की ध्वनि करता था तो झट से पूछती थी–क्या हुआ।

अब ये शब्द उसने हमसे ही सीखें हैं। वो जब भी रोती है तो उसकी माँ या मैं पूछता हूँ कि क्या हुआ। बच्चे का भाषा ज्ञान उसके वातावरण से ही होता है।

इस घटना के उपरान्त मैं ये सोचने लगा कि कौन कौन से शब्द मेरी बेटी समझ या बोल लेती है।

  • डॉगी, ये शब्द कुत्ते के लिये प्रयोग करती है तथा ये अङ्ग्रेज़ी भाषा का है।
  • पिग्गी, ये शब्द सूअर के लिये प्रयोग करती है तथा ये अङ्ग्रेज़ी भाषा का है।
  • जहाज़, ये शब्द वायुयान के लिये प्रयोग करती है जो कि अरबी भाषा से है।

मैं यो सोच रहा था कि भारत में रहने वाले बच्चे बाल्य काल से ही विभिन्न भाषाओं का प्रयोग करने लग जाते हैं। हिन्दी, अङ्ग्रेज़ी, अरबी, तुर्की या फारसी तथा अन्य प्रान्तीय भाषा। कई विशेषज्ञों का मानना ये है कि यही कारण है कि भारतीय मूल के लोग एक से अधिक भाषा शीघ्रता से सीखने में सक्षम होते हैं।

मुझे  स्वयं भाषायें सीखने में अधिक रुचि थी तथा किसी समय 17 भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर लेना चाहता था। परन्तु एक घिसे हुए वाक्य की तरह मुझे समय नहीं मिल पाया।

इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपनी भाषा के बारे में बातें करने की भूख को शान्त करता हूँ। आशा है कि आप इससे किसी ना किसी प्रकार लाभान्वित होते होंगे।

Learning Hindi language–what foreigners should expect

$
0
0

PuttapartiWell, it is not easy to learn Hindi on your own and more so if you are not from India. However, if you really are up to it, you can learn it slowly and steadily.

Hindi is a beautiful language and foreigners love it. If you are visiting India and the Northern part of it, it would be handy if you can pick up some common lines in Hindi.

If you are serious to learn Hindi in its deeper sense, you will face a problem: A problem that is faced by Indians too and all the Hindi speakers.

There are two types of languages that are used with the ambit of Hindi: One, which is original and more according to the rules of grammar; second, which is more trendy, influenced greatly by Arabic, Persian, Turkish, and is gaining popularity because of Hindi films. The latter sounds more like Urdu. The difference is so stark that you will hardly find anybody speaking original Hindi, far less in writing. This is the major problem why old Hindi writers (who were brilliant by all means) do not have mass following of the present generation.

The penetration of the foreign words is so much that you will find 60-70% percent usage of these words in the normal Hindi speech of a common man. Original Hindi words are almost forgotten and unknown to even the learned persons.

With the onset of internet technology, the gap is widened as internet does not like to support original Hindi words by terming them as difficult and un-trendy.

For example:

Arabic words used in Hindi Original Hindi words
वक्त समय
ग़रीब निर्धन
अमीर धनवान
अमन शान्ति
किताब पुस्तक
कुर्सी आसन

The list almost seems endless. You won’t believe that one of the most commonly found Marathi word Bonda, which is for potato, is also Arabic.

So, it is a bit tricky when it comes to learn Hindi for foreigners. They will have to make a choice as what they really want to do. Learn original Hindi or pick the trendy one commonly used in the modern India.

Hindi translation on websites still faulty

$
0
0

The websites are trying to catch the Hindi audience by providing them a Hindi version of the e-commerce website. However, the casual approach towards Hindi lands them with wrong translation or spelling mistakes. I have written about it earlier too but with recent focus on capturing Hindi customers, websites are trying to enter the market by doing a sort of patch work.

I give you an example of SnapDeal, who recently ventured in Hindi and Tamil versions of their website.

This is what I got.

Snapdeal Hindi

 

The spellings of खोजें are different at two places on the same page. Of course, the difference is of a dot only what did not Swami Vivekananda warned in his famous couplet about the impact this dot brings when it changes worry to pyre!

चिंतायाश्च चितायाश्च बिन्दुमात्रं विशेषता ।
सजीवं दहते चिंता निर्जीवं दहते चिता ।।

Websites and e-commerce portals should try to translate in Hindi but they should make sure they do full quality check before they make their regional versions live to the customers.

Hindi alphabet sounds: Audio guide part 1

$
0
0

So, I am starting with this series where I would be providing audio guide to learn Hindi alphabet by providing some examples from English language.

The main idea of this audio guide is to help foreigners learn some finer nuances of Hindi letters so that they can pronounce them in a better way.

Before you start learning Hindi alphabet, you should know that there are lots of sounds in Hindi language–and for that matter all the languages that originate in India–that does not have any counterpart in the English language. So, it would be bit difficult to pick the sounds in the beginning, but with practice, it will be smooth as butter.

Let’s start with the first part of Hindi alphabet.

There are 5 letters in this guide.

Hindi Consonant English Counterpart Description Hindi Word English Spelling Meaning of Hindi Word
K The sound of Hindi क is similar to English K or Q. कमल Kamala Lotus
Kh There is no counter letter of Hindi ख in English. खाना Khaanaa Food
G Hindi ग sounds similar to English G in a manner that is sounds like G of gas and not like G of geometry. गमला Gamalaa Vase
Gh There is no counter letter of Hindi घ in English. घर Ghara House
Nasal sound This sound is used only in its half form. It never starts a word but it used only to represent the nasal sound coming before any of the consonants of this group. For conventional purposes, it is replaced by the anuswara (a dot). रङ्ग (Also written as रंग) Ranga Color

Same meaning words in Hindi

$
0
0

Same meaning words on synonyms in Hindi are called prayayvachi shabd. I present a list of few of these same meanings words in Hindi.

Hindi Word Same Meaning Words in Hindi
अहंकार दम्भ, गर्व, अभिमान, दर्प, मद, घमण्ड
अमृत सुधा, अमिय, पीयूष, सोम, मधु, अमी
असुर दैत्य, दानव, राक्षस, निशाचर, रजनीचर, दनुज, रात्रिचर
अतिथि अभ्यागत, आगन्तुक, पाहूना
अनुपम अपूर्व, अतुल, अनोखा, अदभुत, अनन्य
अर्थ धन्, द्रव्य, मुद्रा, वित्त, पैसा
अश्व हय, तुरङ्ग, घोड़ा, घोटक
अन्धकार तम, तिमिर, तमिस्र, अँधेरा
अग्नि अनल, दहन, पावक

Fault in Hindi language in Delhi Metro

$
0
0

So, it is not that you are a foreigner and you don’t understand Hindi so well that you will end up making grammatical mistakes in Hindi language. Due to non-standardized use of Hindi and using non-expert translators, natives also make mistakes that are glaring.

I live in Gurgaon and often various parts of Delhi NCR. I see a lot of errors done by government departments in the display boards that are hung on roads etc.

Today, I was traveling to Mayur Vihar Extension through Delhi Metro when this caught my eyes.

Error in hindi language

 

If you can read Hindi, the meaning in English given below the Hindi text are not literally translating it.

The present text gives the meanings like this:

What is the meaning of wait–प्रतीक्ष करना

What’s the meaning of talk–बोलना

It is faulty Hindi. The context here is the verb. You are asking the person who is talking to the driver of Metro in case of an emergency to ‘wait’ and ‘talk’. However, the Hindi text literally translates to “To wait” and “To talk”. It should be written like this: प्रतीक्षा करें and बोलें.

I notice so many such examples where natives also make mistakes in Hindi. So, don’t worry if you are learning Hindi. Don’t lose heart if you made some mistakes. Keep learning it!


Wrong spellings on Himachal Pradesh transport buses

$
0
0

Well, Hindi is not standardized in its original form and this is what leads to various types of interpretations and spellings variations, which of course cause a lot of confusion.

I recently was visiting my home town Nabha riding a Haryana Roadways Volvo bus from Gurgaon to Ambala when we had a pit stop at Oasis eating joint near Karnal.

I noticed a Himachal Pradesh Parivahan bus stopped there too. The name written on that bus caught my eyes and I immediately noticed that the spellings are wrong.

WP_20140315_001

The name written on this bus is Himsutta, while it should be Himsuta. Himsuta (हिमसुता) would mean the daughter of snow, meaning the Goddess Parvati who is believed to be Himalaya Putri. Suta in Sanskrit means daughter.

Such kinds of mistakes are rampant in Delhi also. Such a tragedy that the language can’t be standardized.

 

 

Funny spellings of Vrat during Navratri festival

$
0
0

Well, more often than not, you will notice funny spellings on shops, carts and other selling points. More often than not, these spellings are in English or the words are taken from English language and written in Hindi or any other regional language. But it is so shocking to see Hindi words written wrongly in Delhi.

Spelling errors in Hindi

The above picture shows a shop selling all the materials related to Navaratri festival.

This photo is taken in Kamla Nagar, Delhi. Please excuse the quality of the picture as I was driving when I took the picture.

The proper spelling should be व्रत and not वत्र. This happens when you put the त as half instead of half व.

नामकरन संस्कार

$
0
0

It is admitted that a disciplined (Sanskrit) she-baby is equal to ten best sons.

संस्कारों में शीलवती कन्या को दस श्रेष्ठ पुत्रों के समान माना जाता है।

दश पुत्र-समा कन्या यस्य शीलवती सुता ।।

Contrary to it, an indisciplined (Devoid of Sanskars) son becomes destroyer of dynasty.

संस्कार विहीन पुत्र भी कुल को नष्ट करने वाला हो सकता है।

जिमि कपूत के ऊपजे कुल सद्धर्म नसाहिं।

शिशु (कन्या या पुत्र) में श्रेष्ठ व्यक्त्तित्व का जागरण हो, इस लिये श्रेष्ठ नाम रखा जाता है। मनोविज्ञान इस तथ्य को मानता भी है। नाम की महिमा शिशु में उत्साहवर्धक, सौम्य एवं प्रेरणाप्रद होती है।

Science of psychology believes that naming babies is to evoke characteristics of righteousness, courageousness, peace and prosperity, growth and all-round development of body, mind and spirit befitting self, family, society and the nation.

1. गुणवाचक नाम रखने से शिशु में गुणों का प्रवाह और प्रसार होता है।

जैसेः- बालक का नामः- विजयकुमार, सत्यप्रकाश, वीरभूषण आदि।

बालिका का नामः- प्रभा, करूणा, प्रतिभा आदि।

2. महापुरषों के नाम भी शिशु के व्यक्त्तित्व को प्रभावित करते हैं।

जैसेः- बालक का नामः- सुभाष, रवीन्द्र, रामअवतार आदि।

बालिका का नामः- उर्मिला, गायत्री, सावित्री आदि।

3. प्राकृतिक विभूतियों के नाम प्राकृतिक गुणों को उदय करती हैं।

जैसेः- बालक का नामः- हेमन्त, रत्नाकर, चन्दन आदि।

बालिका का नामः- सरिता, सुषमा, उषा आदि।

Mistakes in Punjabi and Hindi spellings in and around Gurgaon

$
0
0

I have noticed that though Delhi and Gurgaon direction signs try to maximize their readability by providing the names in 3-4 languages including English, Hindi, Punjabi and Urdu, often there are multiple spelling mistakes that one can find.

I have found them mostly in Hindi or Punjabi. Let me present some photographs that I recently clicked using my Moto G phone while traveling here and there. Excuse the clarity of these pictures because mostly I was driving while clicked the pictures.

Shankar Chowk Bridge

This photo is taken from Udyog Vihar phase-3. If you notice the spelling of IFFCO Chowk in Punjabi, they are given as ਇਫਕੋ ਚੋਂਕ. They should be ਇਫਕੋ ਚੌਕ.

Now, notice the spellings of Jaipur in Punjabi. The given spellings are ਜਯਪੂਰ while it should be ਜਯਪੁਰ.

IMG_20140409_180956007_HDR

Chhattarpur Metro Station

This photo is taken at Chhattarpur Metro Station. Check the spelling of Mehrauli in Punjabi. It is given as ਮਹਰੋਲੀ while it should be ਮਹਰੌਲੀ.

IMG_20140412_092304296_HDR (1)

Manesar Toll Barrier

This is a classical error in Hindi. The Hindi font is not unicode otherwise this error would not have crept in. Notice the spelling of स्वचालित.

IMG_20140426_121959579

Jharsa Chowk–Sector 15 Underpass

This photo shows the spellings of Jharsa Village in Punjabi. The spellings are totally wrong. It should written as ਝਾੜਸਾ ਗਾਓਂ or to putting it more simply ਝਾੜਸਾ ਪਿੰਡ.

IMG_20140416_091037346_HDR

IFFCO Chowk advertisement

This is an advertisement at IFFCO chowk. Check the spellings of संरक्षण में हाथ बटाऐं. This again is a very common mistake made in Hindi. It should be बटायें or if you want to allow the latest trend in Hindi, it could be बटाएँ।

IMG_20140528_153035055

Near Azadpur Mandi, Delhi

Check the spellings of Extension in Punjabi. There is no clarity as what they wanted to write. It should be ਐਕਸਟੈਨਸ਼ਨ.

IMG_20140404_181228919

Kaithal Chwok, Karnal

This one is not from Delhi but just wanted to point out the common mistakes made by people while putting the half र sound in Hindi. It should be बर्फ.

IMG_20140502_211052550

हिन्दी भाषा–उपसर्ग क्या होते हैं

$
0
0

हिन्दी में यौगिक शब्दों की रचना के लिये उपसर्गों का प्रयोग होता है।

उपसर्ग शब्दान्श के आगे या प्रारम्भ में जुड़कर उनका रूप तथा अर्थ बदल देते हैं। ऐसे शब्दान्शों को उपसर्ग कहा जाता है।

उपसर्ग स्वतन्त्र रूप में प्रयोग नहीं होते तथा शब्दों के साथ जुड़ कर ही प्रयुक्त होते हैं।

हिन्दी भाषा के कुछ प्रमुख उपसर्गों की उदाहरण यहाँ दी गयी है।

उपसर्ग उपसर्ग से बने शब्द
अज्ञान, अधर्म, अलौकिक
अधि अधिकारी, अधिनायक
अप अपमान, अपकर्ष, अपशब्द
आमरण, आजीवन
अव अवगुण, अवतरण
अन अनपढ़, अनमोल, अनिष्ट
अनु अनुरूप, अनुसार, अनुज
अभि अभियोग, अभिमान, अभिभावक
अति अत्यन्त, अतिरिक्त, अत्युत्तम
उत् उत्पन्न, उत्कर्ष, उत्कण्ठा
स, सु सुपुत्र, सुदृढ़, सुपात्र
अध अधपका, अधकचरा
बिन बिनबोला, बिनखाया
स्व स्वतन्त्र, स्वराज्य, स्वदेश
उप उपराज्य, उपनाम
कु कुकर्म, कुपात्र, कुपुत्र, कुरूप
परा पराजय, पराधीन
वि विज्ञान, विदेश, विशेष
दुर दुर्दिन, दुर्दशा, दुर्गुण
नि निबन्ध, निरोध, नियुक्त
परि परिपूर्ण, परिचय, परिक्रमा
प्र प्रख्यात, प्रमाण, प्रदर्शन

Suffix in Hindi

$
0
0

हिन्दी भाषा – प्रत्यय (Suffix) कया होते हैं ।

यौगिक शब्दों की रचना के लिये हिन्दी में भी प्रत्यय (Suffix) का प्रयोग होता है।

मूल शब्द के बाद या पीछे कुछ जोड़ देने से नये तथा अर्थपुर्ण शब्द का निर्माण होता है। इस शब्दांश को प्रत्यय (Suffix) कहते हैं।

जैसे—
धन + ई * धनी
स्वतन्त्ररूप में इसका प्रयोग न मात्र है।

हिन्दी भाषा के कुछ प्रत्यय और उनसे बनने वाले शब्द उदाहरण के लिये दिये गये हैं।

प्रत्यय प्रत्यय से बने शब्द

श्वेता, प्रिया, आचार्या आदि।
आई कमाई, मिठाई, भलाई आदि।
आनी कहानी, नौकरानी, देवरानी आदि।
आऊ बिकाऊ, भगाऊ, टिकाऊ आदि।
त्व लघुत्व, वीरत्व, पुरषत्व आदि।
ता कोमलता, मधुरता, सुन्दरता आदि।
भोली, खेती, कटोरी आदि।
इक वार्षिक, दैनिक, धार्मिक आदि।
ईला हठीला, नशीला, चमकीला आदि।
ईली नुकीली, छबीली, सुरीली आदि।
पूर्वक ध्यानपूर्वक, बलपूर्वक, विधिपूर्वक आदि।
पन लड़कपन, बचपन, भोलापन आदि।
वान बलवान, रूपवान, धनवान आदि।
एरा बसेरा, चचेरा, लुटेरा आदि।
नी भीलनी, डाकटरनी, मासटरनी आदि।
वट बनावट, गिरावट, सजावट आदि।
वाला दूधवाला, सब्जीवाला, रिक्षावाला आदि।

इनके उपयोग से शब्द के मूल अर्थ में परिवर्तन आवश्यक है।

हिन्दी सीखें (Learn Hindi)

$
0
0

भाषा (Language)

वह साधन जिस द्वारा हम अपने मन के भाव प्रकट कर सकते हैं, उसे भाषा कहते हैं।

इस के तीन रूप हैं -

  • मौखिक भाषा (Language of Speech) – मन के भावों को जब बोल कर प्रकट किया जाये तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं।

दिनभर में जो भी हम बोलते हैं वह मौखिक भाषा ही होती है।

  • लिखित भाषा (Language in Print) – मन के भावों को जब लिखकर प्रकट किया जाये तो उसे लिखित भाषा कहते हैं।

पत्र, समाचार-पत्र और पुस्तक में पढ़ने का रूप लिखित भाषा ही है।

  • 3. सांकेतिक भाषा (Language of Signs) – मन के भावों को जब संकेतों के दूारा प्रकट किया जाये तो उसे सांकेतिक भाषा कहते हैं।

मूक (Deaf) व्यकित दूारा सांकेतिक भाषा ही तो प्रयोग में लाई जाती है।

लिपि (Script)

बोलते समय मूँह से जो ध्वनि निकलती है उसको लिखने के लिए कुछ चिह्न बनाये गये हैं। चिह्नों के इस समूह को वर्ण कहा जाता है। इनको लिखने के ढ़ङग को हम लिपि कहते हैं। हिन्दी तथा संस्कृत भाषा के लिए देवनागरी (Devnagri) लिपि लिखी जाती है।

व्याकरण (Grammar)

वह विशिष्ट ज्ञान जो ठीक ठीक बोलने और लिखने का बोध कराता है उसे व्याकरण कहते हैं।
व्याकरण के चार अङ्ग होते हैं -

  1. वर्ण-विचार – वर्णों को मिलाकर ही प्रत्येक शब्द बनता है। शब्द-निर्माण का अध्ययन ही वर्णों के आकार, उच्चारण और उनके मेल से होता है।
  2. शब्द-विचार – कई तत्त्वों को मिलाकर ही भाषा का शब्द-भण्डार बनता है। शब्दों का बनना, विकास, आगमन और अर्थ का अध्ययन शब्द-विचार के अन्तर्गत आता है।
  3. रूप- विचार – शब्द का वाक्य में प्रयुक्त होना ही उसका रूप या पद कहलाता है। रूप-परिवर्तन, उनकी रचना और भेद वा उनके कार्य का अध्ययन इसके अधीन ही है।
  4. वाक्य-विचार – वाक्य के भेद, उसके गठन और पदों के पारस्परिक संबन्धों का अध्ययन वाक्य-विचार के अधीन ही है।

Learn Hindi (हिन्दी सीखें): वर्ण-विचार

$
0
0

ध्वनि (Sound)

भाषा की सबसे छोटी इकाई (Smallest Unit) को ध्वनि कहते हैं। ध्वनियों से ही शब्दों (Words) का निर्माण (Build) होता है। मुख से अ, आ, इ, …….क, ख, ग…….. बोलना ही ध्वनियाँ (Sounds) कहलाती हैं।

नारी (Woman) शब्द में ही चार ध्वनियाँ हैं-
न्+आ+र्+ई = नारी

वर्ण (Letter)

ध्वनियों को लिखित (Print) रूप देने के लिए चिह्नों का प्रयोग किया जाता है। इन्हीं चिह्नों को हम वर्ण (Letter) कहते हैं।

वर्णों के समूह (Group of Letters) को भाषा में वर्णमाला (Alphabet) कहा जाता है।

वर्णों के प्रकार

हिंन्दी में वर्ण दो प्रकार के माने जाते हैं -

  • स्वर (Vowel) – बिना किसी अन्य ध्वनि की सहायता से बोले जाने वाले वर्ण को स्वर कहा जाता है। हिन्दी में स्वर-वर्ण की सङ्ख्या नीचे दी गई है—-

स्वर उचारण में समय कम या अधिक लगे, इस के आधार पर स्वर के दो भेद होते हैं—

ह्रस्व स्वर – उच्चारण में कम समय लगे तो उस स्वर को ह्रस्व स्वर कहा जाता है।

अ, इ, उ तथा ऋ ह्रस्व स्वर हैं।

दीर्घ स्वर – उच्चारण में अधिक समय लगे तो उस स्वर को दीर्घ स्वर कहा जाता है।
आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ दीर्घ स्वर हैं।

  • व्यजन (Consonant) — ध्वनि की सहायता से बोले जाने वाले वर्ण व्यजन कहलाते हैं। यह इस प्रकार हैं -
( कवर्ग ) क ख ग घ ङ
( चवर्ग ) च छ ज झ ञ
( टवर्ग ) ट ठ ड (ड़) ढ (ढ़) ण
( तवर्ग ) त थ द ध न
( पवर्ग ) प फ ब भ म
( अंतस्थ ) य व र ल
( ऊष्म ) श ष स ह
( ऊष्म ) अ: (:)
( स्पर्श ) अं (-ं)

हिन्दी में ड़ और ढ़ शब्द के आरम्भ में कभी नहीं लगाये जाते।

‘ ड़ ‘ वर्ण से बनने वाले कुछ शब्द – लड़का, चूड़ी, घोड़ा, सड़क, साड़ी आदि ।
‘ ढ़ ‘ वर्ण से बनने वाले कुछ शब्द – पढ़ना, टेढ़ा, सीढ़ी, बूढ़ा, कढ़ाई आदि।

वर्णों का वर्गीकरण उच्चारण की दृष्टि से अलग प्रकार से किया जाता है -

कंठ्य अ, आ क, ख, ग, घ, ङ, ह, : (विसर्ग )
तालव्य इ, ई च, छ, ज, झ, य, श
मूर्धन्य ऋ ट, ठ, ड, ढ, ण, र, ष ड़, ढ़
दंत्य त, थ, द, ध, न, ल, स
ओष्ठ्य उ, ऊ प, फ, ब, भ, म
कंठ – तालव्य ए, ऐ
कंठोष्ठ्य ओ, औ
दंतोष्ठ्य
नासिक्य ं (अनुस्वार )

हिन्दी सीखें शब्द – विचार (Hindi Glossary)

$
0
0

किसी भी भाषा में प्रयोग किये जाने वाले सभी शब्दों के समूह को उस भाषा का शब्द-भण्डार कहा जाता है।

हिन्दी के शब्द-भंडार के स्त्रोत का आधार चार प्रकार से माना जाता है-

  • संस्कृत – मूल रूप (तत्सम शब्द)
  • संस्कृत – बदला रूप (तद्भव शब्द)
  • स्वदेशीय मूल (देशज शब्द)
  • विदेशी शब्द

तत्सम शब्द- जो शब्द संस्कृत से सीधे मूल रूप में ही हिन्दी में प्रयोग किये जाते हैं वह तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे-अग्नि, मुख, ज्ञान, दीर्घ, अपेक्षा आदि।

तद्भव शब्द – जो शब्द संस्कृत से हिन्दी में अपना मूल रूप बदल कर प्रयोग किये जाते हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं। जैसे-

तद्भव तत्सम
आँसू अश्रु
घर गृह
नाच नृत्य
सात सप्त
कान कर्ण

देशज शब्द - जो शब्द न संस्कृत से न विदेश से आये हों, उनकी उत्पत्ति का पता न चले तो उन्हें देशज शब्द कहा जाता है। जैसे- खटपट, रूठना, लड़का, चुटकी, भिण्डी आदि

विदेशी शब्द – जो शब्द विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आये हैं उन्हें दो वर्गों में बाँटा जा सकता है -

(क) अरबी, फारसी और तुर्की भाषाओं से आये शब्द – जैसे अदालत, इरादा, ख़त, कानून, सूरत आदि

(ख) अंग्रेजी और अन्य यूरोपीय भाषाओं से आए हुए शब्द – जैसे अलमारी, केक, नर्स, फ़ाइल, बिस्कुट आदि

 

हिन्दी सीखें–मात्रा (Maatraa)

$
0
0

जो स्वर व्यञ्जन के पीछे आता है उसे मात्रा कहा जाता है। विभिन्न स्वरों की मात्रायें हिन्दी भाषा में इस प्रकार हैं -

स्वर  मात्रा का रूप  मात्रा सहित व्यञ्जन  मात्रा वाले शब्द
- रस, नर, कल आदि
का नाम, राजा, काम आदि
ि कि दिल, मिल, दिन आदि
की रीत, मीत, सीढ़ी आदि
कु सुर, गुरू, धनुष आदि
कू बूढ़ा, सूरज आदि
कृ गृह, कृपा, तृण आदि
के खेल, मेल, आदि
कै पैसा, बैल आदि
को कोमल, रोम, मोल आदि
कौ गौरी, पौरुष आदि
अं कं हंस, संसार आदि
अः कः दुःख आदि

हिन्दी सीखें–अक्षर (Akshar)

$
0
0

अक्षर किसी भी शब्द की इकाई होती है।

एक अक्षर में एक या एक से अधिक वर्ण हो सकते हैं। जैसे-

एक अक्षर वाले शब्द – आ, आम, दीप, दिन आदि।
दो अक्षर वाले शब्द – को ‘मल, भा ‘लू, काम ‘ना, टम ‘टम, रा ‘जा आदि।
तीन अक्षर वाले शब्द – स ‘फल ‘ता, नि ‘कल ‘ना, ब ‘दल ‘ना, आदि।

 

हिन्दी सीखें–पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (Synonyms)

$
0
0

जो शब्द समान अर्थ प्रकट करें वह शब्द पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कहलाते हैं। हर भाषा में ऐसे शब्द मिलते हैं।

कुछ शब्दों के पर्यायवाची शब्द नीचे दिए जाते हैं

प्रमुख शब्द पर्यायवाची शब्द
अहंकार अभिमान, घमण्ड, गर्व, दर्प, अहम्
अतिथि अभ्यागत, मेहमान, पाहुना, व्रात्य, आगन्तुक
असुर दानव, दनुज, राक्षस, निशाचर, दैत्य
अचरज अचंभा, आश्चर्य, कुतूहल, कौतुक, विस्मय
अमृत सुधा, पीयूष, अमिय, सोमरस, सुरभोग
आँसु अश्रु, नयनजल, दृगजल, दृगांबु
आग अनल, अग्नि, पावक, वह्नि, हुताशन
आकाश नभ, गगन, अंबर, व्योम, अन्तरिक्ष, दृौ
आँख नेत्र, नयन, चक्षु, अक्षि, लोचन, दृग
इन्द्र देवेन्द्र, सुरेश, शक्र, पुरन्दर, देवेश, देवाधिपति
इच्छा अभिलाषा, कामना, चाह, लालसा, आकान्क्षा
ईश्वर जगदीश, नारायण, प्रभु, भगवान, दीनानाथ, जगतपिता
औरत स्त्री, नारी, वामा, दारा, कान्ता, महिला
उन्नति उत्थान, उत्कर्ष, प्रगति, अभ्युदय, उदय
क्रोध कोप, रोष, गुस्सा, आवेश, मत्सर, मन्यु
कुत्ता श्वान, कुक्कर, सारमेय, श्वा, शुनक
कपड़ा वस्त्र, चीर, वसन, अंबर, पट, दुकूल
कौआ काक, काग, वायस, द्रोण, एकाक्ष, चक्री
कमल नीरज, जलज, पद्म, सरोज, पङ्कज, अरविंद
कोयल पिक, कोकिल, कुहुकिनी, वनप्रिय, पञ्चमा परभृत
कृपा दया, अनुग्रह, अनुकंपा, करुणा, उदारता
घर गृह, सदन, आवास, भवन, धाम, आलय
गङ्गा जाह्नवी, भागीरथी, सुरसरि, देवापगा, मन्दाकिनी
गणेश गजानन, गणपति, विनायक, लंबोदर, विध्नेश
खून रुधिर, रक्त, लहू, शोणित, प्राणद
जल वारि, अंबु, तोय, नीर, सलिल, उदक
तालाब सर, सरोवर, तड़ाग, जलाशय, पोखर, ताल
चाँद इन्दु, शशि, निशाकर, रजनीश, सोम, विधु
झण्डा ध्वज, पताका, निशान, केतु, ध्वजा, केतन
देह तन, काया, शरीर, बदन, जिस्म, अङ्ग
दिन वार, वासर, दिवस, दिवा, अह्न, रोज
दुख कष्ट, व्यथा, विपदा, विषाद, वेदना, शोक
धरती धरा, पृथ्वी, भू, अवनि, वसुन्धरा, धरित्री
धनुष चाप, कमान, धनु, धन्वा, शरासन
निर्मल साफ, स्वच्छ, शुद्ध, पावन, विमल, पवित्र
नदी सरिता, तटिनी, तरङ्गिणी, निर्झरणी, कल्लोलनी, आपगा
नाव नौका, किश्ती, तरणि, तरी, पोत, तरिका
पत्थर पाषाण, प्रस्तर, पाहन, शिलाखण्ड, उपल
पक्षी विहग, विहङ्ग, द्विज, शकुनि, अण्डज, खग, नभचर
पहाड़ नग, शैल, पर्वत, अचल, भूधर, गिरि, मेरु, अद्रि
पवन वायु, समीर, वात, मारूत, अनिल, समीरण
पुत्र सुत, तनय, आत्मज, वत्स, तनुज, नन्दन
पेड़ वृक्ष, तरु, विटप, पादप, द्रुम, महीरुह
पुत्री सुता, तनया, आत्मजा, वत्सा, तनुजा, बेटी
बाग बगीचा, वाटिका, उपवन, कुञ्ज, उदृान, निकुञ्ज
बन्दर वानर, कपि, मर्कट, हरि, शाखामृग
बिजली विद्धुत, चपला, चञ्चला, दामिनी, क्षणप्रभा, सौदामिनी
फूल पुष्प, सुमन, कुसुम, प्रसून, पुहुप, सार
मित्र सखा, साथी, सहचर, मीत, दोस्त, स्नेही
माता जननी, जन्मदात्री, धात्री, अंबा, माँ
भौंरा भ्रमर, अलि, भृङ्ग, मधुकर, मधुप, मिलिन्द
मोर मयूर, शिखी, केकी, विरही, किन्नर
मृत्यु मौत, देहान्त, निधन, स्वर्गवास, अवसान
रात रात्रि, रजनी, निशा, विभावरी, यामिनी, कादंबरी
राजा नृप, महीप, भूपति, नरेश, भूप, अवनीश
वन जङ्गल, अरण्य, विपिन, कानन, कान्तार, निर्जन
विष्णु लक्ष्मीपति, नारायण, चक्रपाणि, शेषशायी, माधव
स्वर्ग सुरलोक, देवलोक, परमधाम, दिव, द्धुलोक, नाक
सब सर्व, समस्त, सकल, अखिल, संपूर्ण, समग्र, निखिल
समुद्र जलधि, सागर, सिन्धु, पारावार, जलनिधि, नदीश
सूरज सूर्य, भानु, भास्कर, निकर, आदित्य, रवि
सिंह केसरी, मृगराज, शार्दूल, नाहर, शेर, मृगेन्द्र
सुन्दर ललित, मनोहर, मनोरम, रम्य, मञ्जुल, चारू
शिव शङ्कर, महादेव, महेश, पशुपति, महेश्वर, भूतेश
सरस्वती भारती, शारदा, इला, वीणापाणि, वीणावादिनी, वागीश्वरी
साँप सर्प, अहि, भुजङ्ग, नाग, व्याल, विषधर, उरग
संसार विश्व, जगत, सृष्टि, लोक, भव, दुनिया
सोना स्वर्ण, कलधौत, हिरण्य, कञ्चन, कनक, जातरूप
सेवक भृत्य, दास, चर, किङ्कर, अनुचर, चाकर
हाथी गज, करी, कुञ्जर, दन्ती, दवि्रद, वितुण्ड
हिरन हरिण, मृग, कुरङ्ग, सारङ्ग
हिमालय हिमाद्रि, हिमगिरि, हिमवान, नगराज, नगेश
Viewing all 185 articles
Browse latest View live